Jharkhand Latest Vacancy 2025 Update: झारखंड राज्य के युवाओं के लिए ब्लॉक में ₹10,000 से लेकर ₹35,000 तक की नौकरी पाने का मौका

Jharkhand Latest Vacancy 2025 Update: झारखंड राज्य के वे उम्मीदवार जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ब्लॉक स्तर पर निकल गई है बंपर भर्ती जो कि अब आप इस लेख में जानेंगे। झारखंड सरकार की ओर से ब्लॉक लेवल पर विभिन्न पदों पर भारती की जा रही है जिसके लिए जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भर्ती आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जोकि इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन आवेदन कर दे।

Jharkhand Latest Vacancy 2025 Update
Jharkhand Latest Vacancy 2025 Update

Jharkhand Latest Vacancy 2025 Update: Overview

Post NameJharkhand Latest Vacancy 2025 Update
Department NameDistrict Rural Development Department Jharkhand
Post NameVarious Type of Post
Total Post08
Job TypeContract Basis
Job LocationJamtrara District of Jharkhand
Application ModeOnline Mode
Online Apply Date21.03.2025
Apply Last Date15.04.2025
Application FeeNil
Official Websitehttps://applyrdd.jharkhand.gov.in/

झारखंड सरकार द्वारा निकाली गई यह भर्ती जिला ग्रामीण विकास विभाग जामताड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए निकाली है। जिसमें जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण समन्वयक, जिला समन्वयक, प्रखण्ड समन्वयक तथा लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 8 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास अथवा ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। नीचे आप इस नोटिफिकेशन को पढ़कर 15 अप्रैल 2025 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर दें।

Jharkhand Latest Vacancy 2025 Post Information

Sl. No.Post NameTotal Posts
1.Training Coordinator (District Level)01
2.Accountant cum Computer Operator (District Level)01
3.Block Coordinator01
4.Accountant cum Computer Operator (Block Level)05

ब्लॉक लेवल भर्ती आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए झारखंड सरकार द्वारा कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आप सभी उम्मीदवारों को बता दे की जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्लूडी या महिला वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं तो आप बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते है।

Jharkhand Job Vacancy Age and Salary Details

Post NameAge LimitSalary
Training Coordinator (District Level)22-45 yearsRs. 35,000/-
Accountant cum Computer Operator (District Level)18-30 yearsRs. 15,000/-
Block Coordinator22-45 yearsRs. 18,000/-
Accountant cum Computer Operator (Block Level)18-30 yearsRs. 10,000/-

शैक्षणिक योग्यता:

  • Training Coordinator (District Level): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट / को-ऑपरेटिव मैंनेजमेंट / सोशलवर्क में स्नातक उत्तीर्ण / Post Graduate/ PGDM/MBA in Rural Management/Cooperative Management/ Social Work एवं संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यनुभव होना अनिवार्य है।
  • Accountant cum Computer Operator (District Level): मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय / संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ ही एक वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है तथा हिंदी और अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य है।
  • Block Coordinator: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट / को-ऑपरेटिव मैंनेजमेंट / सोशलवर्क में स्नातक उत्तीर्ण /मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नाक उत्तीर्ण एवं संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यनुभव अनिवार्य है।
  • Accountant cum Computer Operator (Block Level): मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ एक वर्ष का संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य है।

चयन प्रकिया:

  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट/मेघा सूचि
  • दस्तावेज़ सत्यापन

आवेदन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले तो आप ऑफिशल वेबसाइट https://applyrdd.jharkhand.gov.in/ पर जाएं।
  • आप आपको Current Openings ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आप Online Register बटन पर क्लिक करें।
  • Registration करने के बाद Login Here पर क्लिक करें।
  • Login करने के बाद आप उसे पोस्ट को चुने जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • आवेदन के लिए मांगे गए दस्तावेज को भर दे।
  • मांगे जाने वाले दस्तावेज जैसे Personal Details, Academic Details, Communication Details और साथ ही साथ Candidate Scanned Photo & Signature को अपलोड करें।
  • भरे गए सभी दस्तावेज को अच्छे से देखकर Final Submit बटन पर क्लिक करें।

Quick Links

Online ApplyClick Here
Notification DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQs.

DRDA Jamtara Vacancy Application Fee

इस भर्ती में आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

DRDA Jamtara ब्लॉक लेवल Vacancy Last Date

इस भर्ती की Last Date 15 अप्रैल 2025 है।

DRDA Jamtara Block Level Vacancy 2025 Total Post

Jamtara Block Level Vacancy 2025 कुल पोस्ट 8 है।

सारांश

इस लेख में आप सभी उम्मीदवारों को ना केवल Jharkhand Latest Vacancy 2025 Update की पूरी जानकारी प्रदान की गई बल्कि पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप जल्द से जल्द भर्ती मे अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment