RRB ALP Vacancy 2025 (Apply Online) | RRB Assistant Loco Pilot कुल 9970 पदों पर बम्फर भर्ती

RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा निकाली गई Assistant Loco Pilot भर्ती 2025 को लेकर भारतीय रेलवे अधिकारी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वे उम्मीदवार जो RRB Assistant Loco Pilot पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे 12/04/2025 से लेकर 11/05/2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आरआरबी सहायक लोको पायलट पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा अन्य सभी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

RRB ALP Vacancy 2025
RRB ALP Vacancy 2025

RRB ALP Vacancy 2025: Overview

Name of VacancyAssistant Loco Pilot (ALP)
OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Who Can ApplyMale & Female
Total Post9970
Apply ModeOnline
Apply Start Date12.04.2025
Apply Last Date11.05.2025
SalaryRs.19,900
Official Websiteindianrailways.gov.in

RRB ALP Vacancy Notification 2025 Important Dates

ActivityDates
Online Application Start Date12.04.2025
Online Application Last Date11.05.2025
Last Date of Fee Payments13.05.2025
Online Application Form Correction14 to 23 May 2025

RRB ALP Vacancy 2025 Application Fees

RRB Assistant Loco Pilot भर्ती GEN/OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 एप्लीकेशन फी के तौर पर लगेगी। वही ST/SC/PwBD/MBC और सभी वर्ग के Female उम्मीदवारों के लिए ₹250 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आप सभी उम्मीदवारों को बता दे की CBT 1 परीक्षा के बाद आपको एप्लीकेशन fee वापस कर दिया जाएगा।

CategoryApplication Fees
GEN/OBCRs. 500/-
SC/ST/PwBD/MBC/FemaleRs. 250/-

RRB ALP Recruitment 2025 Post Details

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट भर्ती कुल 9970 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जा रही है। जो कुल 16 रेलवे जोन के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है। विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक official वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। अन्यथा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं।

Railways ZonePost
South Eastern Railway921
East Central Railway700
East Coast Railway1461
North Western Railway769
South Central Railway989
North Central Railway508
North Eastern Railway100
Northeast Frontier Railway125
Northern Railway521
Western Railway885
South East Central Railway568
Eastern Railway868
Southern Railway510
West Central Railway759
Central Railway376
Metro Railway Kolkata225
Total9970

RRB ALP Vacancy 2025 Qualification

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही साथ ITI किसी भी ट्रेड से पास होना अनिवार्य है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अथवा डिप्लोमा में किसी भी ट्रेड से पास हुआ अनिवार्य है।
  • 10th + BE/B.Tech किसी भी ट्रेड से डिग्री होना अनिवार्य।

Age Limit (आयु सीमा)

RRB रेलवे लोको पायलट भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना अनिवार्य है। जो उम्र के गुणन 1 जुलाई 2025 से की जाएगी। वही ओबीसी नॉन कर्मी लेयर श्रेणी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी साथ ही साथ ST और SC वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी वहीं PwBD उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Important Document (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

Sl. No.Document
1.Education Certificate
2.Aadhar Card
3.Caste Certificate
4.Photo & Signature
5.Mobile Number & Email ID

How to Apply (आवेदन कैसे करें?)

  • सबसे पहले तो आपको RRB आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Home पेज में आने के बाद Apply पर क्लिक करना होगा।
  • Apply पर क्लिक करने के बाद Create An Account पर क्लिक कर दे।
  • अब आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन कर ले Registration करने के बाद आपको login id और password मिल जाएगा।
  • अब आपको login करके application form को फील कर देना।
  • इसके बाद आप आपको Online Application Fee का भुगतान कर देना है।
  • अब आपको स्कैन करके Photo & Signature अपलोड कर देना है।
  • Application को Final Submit कर दे। और Conformation Page को प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Some Useful Important Links

Apply OnlineClick Here
Download FAQHindi | English
Download English NotificationClick Here
Download Hindi NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लोको पायलट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

लोको पायलट परीक्षा पास करने केलिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 40%, ओबीसी के लिए 30%, एससी के लिए 30%, और एसटी के लिए 25% अंक अनिवार्य है।

Alp की सैलरी कितनी होती है?

RRB ALP का वेतनमान 19,900 रुपये है। 7वें वेतन मैट्रिक्स के दूसरे स्तर के अनुसार है।

रेलवे में अल्प आयु सीमा क्या है?

01 जुलाई 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है।

सारांश

इस लेख में आप सभी उम्मीदवारों को ना केवल RRB ALP Vacancy 2025 की पूरी जानकारी प्रदान की गई बल्कि पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप जल्द से जल्द भर्ती मे अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment