SJVN Recruitment 2025 Apprentice Post || विद्युत निगम लिमिटेड अपरेंटिस 300 पदों पर भर्ती

SJVN Recruitment 2025: सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जिसके अंतर्गत अप्रेंटिस के कुल 300 पदों पर उम्मीदवार की चयन की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन 21 जनवरी 2025 से लेकर 10 फरवरी 2025 तक निर्धारित समय पर आवेदन कर सकते हैं। Satluj Jal Vidyut Nigam Limited Recruitment 2025 का PDF Notification नीचे हमने दे रखी है। जिससे उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ कर अपना Online आवेदन कर सके।

SJVN Recruitment 2025
SJVN Recruitment 2025

SJVN Apprentice Recruitment 2025: Overview

ArticleSJVN Recruitment 2025
AuthoritySatluj Jal Vidyut Nigam Limited, India
Advt. No.121/2025
Post NameApprentice
Total Post300
Vacancy TypeAll Over India
Apply ModeOnline
Apply Start Date21.01.2025
Apply Last Date10.02.2025
Official Websitehttps://sjvn.nic.in/

SJVN Recruitment 2025 Apprentice Post

क्र. सं.पद का नामपदों की संख्या
1.Graduate Apprentices130
2.Diploma Apprentice70
3.ITI Apprentice100

Category Wise Post Details

SJVN Apprentice Recruitment 2025

Vacancy Age Limit

  • उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तक छूट दी जाएगी।
  • वही OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
  • वे उम्मीदवार जो PwD से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें 10 वर्ष से लेकर 15 वर्स तक की छूट SC/ST को दी जाएगी। वही OBC उम्मीदवारों को 13 वर्ष तक छूट दी जाएगी।

SJVN Recruitment 2025 Qualification

Post NameQualifications
Graduate ApprenticesFull-time Bachelor’s degree in Engineering/ Technology in a relevant branch, from an Institute/ University recognized by AICTE
Technician (Diploma) ApprenticesFull-time Bachelor’s degree in Engineering/ Technology in a relevant branch, from an Institute/ University recognized by AICTE
Technician (ITI) ApprenticesITI Pass from any recognized Institute/ University

Required Online Application Fee

आप सभी उम्मीदवार जो SJVN शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दे की इसकी ऑनलाइन भुगतान ली जाएगी जो Debit Card/Credit Card/Internet Banking आदि से भुगतान कर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
GEN/OBC/EWSRs. 100/-
SC/ST/PWDNil

Selection Process

  • आप सभी उम्मीदवार जानते ही होंगे की चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट द्वारा ही की जाती है।
  • मेरिट लिस्ट में सिलेक्ट होने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा।
  • Interview मैं सेलेक्ट होने के बाद आपका Documents Verification किया जाएगा।

Apply कैसे करें SJVN Recruitment 2025

  • सबसे पहले तो आप SJVN अधिकारी के ऑफिशल वेबसाइट www.sjvn.nic.in पर जाए।
  • इसके बाद आपको ऊपर कोने मे Menu का ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे Career पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Apply Online Link दिख जाएगा जहां पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Registration कर लेना है।
  • Registration पूरा करने के बाद आप अपना Application फॉर्म भर दे।
  • फिर आपको मांगे गए Important Documents को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन भुगतान कर देना है।
  • अब Application को Submit कर देना है और साथ ही साथ Application रसीद को प्रिंट भी कर ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQs.

SJVN Recruitment 2025 Last Date

10/02/2025

SJVn का अर्थ क्या है?

एसजेवीएन , जिसे सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता है।

सारांश

इस लेख में आप सभी उम्मीदवारों को ना केवल SJVN Recruitment 2025 की पूरी जानकारी प्रदान की गई बल्कि पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप जल्द से जल्द भर्ती मे अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment